कहाँ गया वो मेरा बचपन,
कहाँ गई वह किलकारी ?
कहाँ गई वो रंग की डिबिया,
कहाँ गई वो पिचकारी ?
कहाँ मिटाऊँ हिय की तड़पन,
कहाँ लिखूंँ विरह की सरगम ?
कहाँ छिपाऊँगा नयनों में,
बहती धाराओं का संगम ?
कहाँ मिलेगा वैसा जीवन,
हर दिन सरस और मनभावन,
कहाँ ढूँढ कर हृदय भाव को,
बाँटूँगा मैं किससे हरदम ?
कहाँ उड़ गए कोरे पन्ने ?
कहाँ गई वो सब स्याही ?
कहाँ उड़ गए जल के बादल?
कहाँ गया भीगा आँगन ?
रचनाकार निखिल देवी शंकर वर्मा
अध्ययनरत लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ।
© Copy right 2019
All rights reserved.
कहाँ गई वह किलकारी ?
कहाँ गई वो रंग की डिबिया,
कहाँ गई वो पिचकारी ?
कहाँ मिटाऊँ हिय की तड़पन,
कहाँ लिखूंँ विरह की सरगम ?
कहाँ छिपाऊँगा नयनों में,
बहती धाराओं का संगम ?
कहाँ मिलेगा वैसा जीवन,
हर दिन सरस और मनभावन,
कहाँ ढूँढ कर हृदय भाव को,
बाँटूँगा मैं किससे हरदम ?
कहाँ उड़ गए कोरे पन्ने ?
कहाँ गई वो सब स्याही ?
कहाँ उड़ गए जल के बादल?
कहाँ गया भीगा आँगन ?
रचनाकार निखिल देवी शंकर वर्मा
अध्ययनरत लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ।
© Copy right 2019
All rights reserved.
No comments:
Post a Comment